तीन तलाक के मामले में महिला ने पुलिस से लगाई गुहार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के दुद्धी इलाके के कोरची गांव में एक महिला को उसके पति द्वारा तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है और उस महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा उसने मुख्यमंत्री ,जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को भी पत्र की प्रतिलिपी भेजी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि कोरची गांव निवासी पीड़िता रेहाना बानों ने तहरीर के माध्यम से कहा है कि 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी गांव के ही निवासी जमीर हुसैन से हुई थी । शादी के 15 दिन बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे और उसे मारने पीटने लगे।

इसी बीच पिछले 6 जनवरी को 11 बजे दिन में उसके पति जमीर का फोन आया और फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की एक साढ़े 4 वर्षीय बेटी है जो न्याय की गुहार में दर दर भटक रही है। पुलिस ने कहा कि तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।