महिला हत्याकांड- गिरफ्तारी नहीं होने पर भड़के लोग- हाईवे पर रखा शव...
मुरादाबाद। महिला की हत्या और उसकी देवरानी को बेहोश करने के मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से बुरी तरह से भडके ग्रामीणों ने महिला के शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब जाम खुलवाने की कोशिश की तो मामला और अधिक बिगड़ गया है।
मंगलवार को जनपद मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के दरियापुर रफायतपुर गांव की रहने वाली 38 वर्षीय सीमा की गला रेत कर हत्या कर दिए जाने और उसकी देवरानी को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के मामले को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया है।
मंगलवार को गांव गढ़ी सलेमपुर में मुरादाबाद- हरिद्वार हाईवे पर मृतका की लाश को रखकर ग्रामीणों द्वारा जाम लगाए जाने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा जब जाम गुलवाने की कोशिश की गई तो मामला और अधिक बिगड़ गया है।
मौके पर एसडीएम प्रिंस वर्मा, सीओ अपेक्षा निंबाड़िया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जयदेव सिंह यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह फिलहाल भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को समझाने तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया जा रहा है।
लेकिन ग्रामीण एवं पीड़ित परिजनों का कहना है कि महिला के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।
उल्लेखनीय है कि कांठ थाना क्षेत्र के दरियापुर रफायतपुर गांव की रहने वाली 38 वर्षीय महिला सीमा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपियों ने सीमा की देवरानी को इस दौरान इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया था और उसके हाथ पैर बांध कर कमरे में डाल दिया था। दोपहर बाद जब परिजन खेत से लौटकर घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।