सड़क दुर्घटना में महिला की मृत्यु, पिता-पुत्र घायल

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में आज शाम हुए सड़क हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि उसके भाई और भतीजा घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टिकरौली कोतवाली निवासी किसान राम किशन प्रजापति अपने पुत्र राम प्रकाश के साथ अपनी बहन 45 वर्षीय राजकुमारी को उसकी ससुराल सुमेरपुर इलाके के पारारैपुरा भेजने बैल गाड़ी से जा रहा था। सुमेरपुर गल्ला मंडी के पास महोबा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बैलगाड़ी चकनाचूर हो गई और तीनों सड़क पर आ गिरे और उसकी बहन की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई
उन्होंने बताया कि पिता और पुत्र को अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Next Story
epmty
epmty