हाइड्रा की टक्कर से महिला की मौत- पति गंभीर- विरोध में लगाया जाम

हाइड्रा की टक्कर से महिला की मौत- पति गंभीर- विरोध में लगाया जाम

मुजफ्फरनगर। स्कूटी पर सवार होकर जा रहे दंपत्ति को भारी भरकम हाइड्रा ने अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया। जब तक दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही महिला की मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को बाधित करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया है।

सोमवार को स्कूटी सवार दंपत्ति मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे- 58 से शाहपुर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर काल बनकर दौड़ रहे हाइड्रा ने दंपत्ति की स्कूटी में टक्कर मार दी।

बेलगाम हाइड्रा की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने जब तक दोनों को उठाकर अस्पताल भिजवाने का प्रयास किया, उससे पहले ही महिला की मौत हो गई। घायल हुए पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने घटना के विरोध में जाम लगा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम जीत सिंह राय, क्षेत्राधिकारी खतौली रवि मिश्रा एवं मंसूरपुर थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया है। पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने के प्रयासों में लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय के वहलना चौक तथा मंसूरपुर इलाके में हाइड्रा भारी संख्या में सड़क पर इधर से उधर दौड़ लगा रहे हैं। इन हाइड्रा की वजह से दिल्ली देहरादून हाईवे समेत अन्य सड़कों पर जाम के हालात बने रहते हैं। कई बार यह हाइड्रा आज हुए हादसे की तरह दुर्घटना का कारण भी बन जाते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top