महिला ने दो मासूम बेटों को लेकर पानी के टैंक में कूदकर की आत्महत्या

महिला ने दो मासूम बेटों को लेकर पानी के टैंक में कूदकर की आत्महत्या

बाडमेर। राजस्थान के सीमांत बाडमेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के उपरला गांव में एक महिला के अपने दो मासूम बेटों को लेकर पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को यह महिला अपने दो मासूम बेटों को लेकर टैंक में कूद गई इससे तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मदद से शवों को बाहर निकाला।

पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला। पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष को बुलाया। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top