महिला की पीट पीटकर हत्या - आरोपी पुत्र गिरफ्तार

महिला की पीट पीटकर हत्या - आरोपी पुत्र गिरफ्तार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के करेली बड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दमकाडीह में एक युवक ने अपनी मां को कमरे में बंद कर पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।




पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि यशोदा निषाद (50) का अपने बड़े बेटे मानव निषाद (26) से कुछ काम धंधा नहीं करने की बात पर कहासुनी हो गयी। इसके चलते मानव ने गुस्से में घर के सभी दरवाजों को बंदकर अपनी मां को जमीन में घसीट घसीट मारा। चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर कुछ ग्रामीण पहुंचे, तो यशोदा निषाद लोहे के पलंग के पास बेहोश बड़ी थी। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र मगरलोड में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया जहां डॉक्टरों ने कल उसे मृत घोषित कर दिया।

करेली बड़ी चौकी प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि आरोपी बेटा मानव निषाद के खिलाफ अपराध 302 पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top