हापुड़ पुलिस की करतूत से चली गई महिला व भतीजे की जान- मचा कोहराम
मेरठ। सादी वर्दी में एक प्राईवेट वाहन में सवार होकर पहुंची हापुड़ पुलिस की वजह से एक महिला और उसके भतीजे की हादसे में जान चली गई है। बिना किसी वारंट के घर से उठाकर प्राइवेट गाड़ी में ले जाए जा रहे पब्लिशर का पीछा कर रही स्कूटी सवार पत्नी और उसके भतीजे की हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा होते ही पुलिस के बुरी तरह से हाथ पांव फूल गए और बैकफुट पर आई पुलिस हिरासत में लिए गए पब्लिशर को आनन फानन में उसके घर छोड़कर रफूचक्कर हो गई।
मेट्रो सिटी मेरठ के थाना ट्रांसपोर्ट नगर की गुप्ता कॉलोनी में रहने वाले पब्लिशर चेतन प्रकाश गर्ग के मकान का गुरुवार की देर रात तकरीबन 11.00 दरवाजा खटखटाया गया। स्वयं को हापुड़ पुलिस होना बताते हुए सादे कपड़ों में पहुंचे लोगों ने पब्लिशर को घर से जबरिया उठा लिया। इस दौरान एनबीडब्लयू वारंट दिखाने की मांग करते हुए पब्लिशर के घरवालों ने हंगामा कर दिया। तमाम विरोध के बावजूद पुलिस की टीम कारोबारी को जबरन हिरासत में लेकर हापुड़ के लिए रवाना हो गई।
इस दौरान कारोबारी की पत्नी चित्रा और भतीजा मोहित स्कूटी पर सवार होकर पब्लिशर को ले जा रहे वाहन का पीछा करने लगे। जैसे ही स्कूटी सवार महिला और उसका भतीजा लोहिया नगर के नजदीक बुलंदशहर-मेरठ हाईवे पर पहुंचे उसी दौरान तेजी के साथ आ रहे कैंटर के साथ स्कूटी की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चित्रा और उसके भतीजे मोहित की मौत हो गई। इस दौरान कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया।
महिला और उसके भतीजे की हादसे में मौत होने की जानकारी मिलते ही हापुड पुलिस के हाथ पांव फूल गए और प्राइवेट गाड़ी में बैठा कर ले जाए जा रहे पब्लिशर को आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए उसके घर छोड़कर चली गई। अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार से सवाल पूछा है कि पुलिस नियम विरुद्ध लोगों के खिलाफ कार्यवाही क्यों करती है?