24 घंटे के भीतर वाहन चोर को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने वाहन चोरी होने के 24 घंटे बाद ही हाफ एनकाउंटर में वाहन चोर को गिरफ्तार करने के साथ-साथ चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना इलाके में 4 नवंबर को एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। घटना की सूचना के बाद नई मंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी थी । बताया जाता है कि बीती रात जब नई मंडी पुलिस इलाके के भोपा रोड पर चांदपुर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी जट मुझेड़ा की तरफ से स्प्लेंडर बाइक पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से धंधेड़ा गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगा।
मोटरसाइकिल की स्पीड ज्यादा होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई जिस कारण वह व्यक्ति मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सचिन पुत्र रामानंद निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा मय दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस 12 बर बरामद किए हैं। बताया जाता है कि मुठभेड़ में घायल हुए सचिन के खिलाफ विभिन्न थानों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इस एनकाउंटर को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार , राजकुमार बालियान, हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार, योगेश कुमार , सुशील कुमार, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, आशीष कुमार तथा प्रियंक कुमार शामिल रहे।