सेटिंग से हत्यारोपियों को तमंचे में भेजा जेल - SSP ने कर दिया सस्पेंड

लखनऊ। बरेली में सरेआम हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों दो सगे भाइयों को बदायूं पुलिस ने खेल करते हुए तमंचे में जेल भेज दिया। एसएसपी को जानकारी हुई तो उन्होंने चौकी प्रभारी और तीन कांस्टेबल को सस्पेंड कर विभागीय जांच बैठा दी है।
गौरतलब है कि बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना इलाके के रजऊ में 27 नवंबर को जन सेवा केंद्र चलाने वाले नन्हे बाबू की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में नन्हे बाबू के परिजनों ने भूरे यादव और उसके भाई राजवीर यादव को नामजद कराया था। बताया जाता है कि इस हत्याकांड को अंजाम देकर भूरे यादव और उसका भाई राजवीर पड़ोस के जिले बदायूं में चले गए थे। बताया जाता है कि वहां बदायूं के सिविल लाइन थाना इलाके के मंडी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर वीर सिंह से भूरे यादव और राजवीर यादव ने संपर्क निकाला और तमंचे में जेल भेजने के लिए सेटिंग गेटिंग का फार्मूला अपनाया। चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर वीर सिंह ने दोनों भाइयों को तमंचे में जेल भेज दिया तथा इस गुडवर्क को अंजाम देने वाली टीम में चौकी इंचार्ज वीर सिंह ने खुद तथा सिपाही शोभित यादव, सुशील व कालीचरण को भी शामिल दिखाया था।
बताया जाता है कि जब दोनों के बदायूं से जेल जाने की खबर नन्हे बाबू के परिजनों को मिली तो उन्होंने बरेली रेंज के आईजी राकेश कुमार सिंह से मिलकर इसकी शिकायत की। आईजी से हुई शिकायत पर जब बदायूं के एसएसपी बृजेश कुमार सिंह के संज्ञान में यह बात लाई गई तब एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच कराई जिसमें चौकी प्रभारी वीर सिंह, सिपाही शोभित यादव, सुशील कुमार और कालीचरण पर प्रथम दृष्टतया आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसएसपी ने चारों को सस्पेंड कर दिया है इसके साथ ही एसएसपी ने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।