ऐसी कार्रवाई करेंगे,अपराधियों को अपने किए पर होगा पछतावा : एडीजी प्रशांत

ऐसी कार्रवाई करेंगे,अपराधियों को अपने किए पर होगा पछतावा : एडीजी प्रशांत

लखनऊ। कानपुर एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बुधवार को पत्रकार वार्ता की। इस दौरान एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने हमीरपुर, कानपुर और फरीदाबाद में हुई गिरफ्तारियों और मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी। एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अपराधियों पर कार्रवाई ऐसी करेंगे कि अपराधियों को अपने किए पर पछतावा होगा।

एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू में 2-3 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। 3 जुलाई की सुबह 2 बदमाश मारे गए थे, जिनसे पुलिस की एक पिस्टल और एक लाइसेंसी रायफल बरामद हुई थी। बुधवार को हमीरपुर में विकास दुबे का दाहिना हाथ 50 हज़ार का इनामी बदमाश अमर दुबे मुठभेड़ में मारा गया। अमर दुबे के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई है। व कानपुर से 50 हज़ार का एक और इनामी बदमाश श्यामू बाजपेयी अरेस्ट किया है। इसके अलावा वारदात में नामजद जहान यादव गिरफ्तार हुआ है। एक अन्य आरोपी संजीव दुबे भी अरेस्ट किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक(लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि फरीदाबाद में एनकाउंटर के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कार्तिकेय उर्फ प्रभात (जो बिकरू चौबेपुर का रहने वाला है), अंकुर निवासी शिवराजपुर (जो फिलहाल फरीदाबाद में रह रहा है) और अंकुर के पिता श्रवण को भी गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों से 2-3 जुलाई की रात पुलिस से लूटी गई पिस्टल बरामदगी की गई है। 9 एमएम की पुलिस की दो पिस्टल बरामद हुई है। इसके अलावा 2 अन्य पिस्टल भी बरामद की गई है। साथ ही 44 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस फरीदाबाद में तीनों अरेस्ट बदमाशों को पुलिस कस्टडी में रिमांड पर लेकर आएगी और आगे की पूछताछ करेगी।

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में एक्सप्रेसवे थाने और दूसरे थाना इलाकों में भी पुलिस की छापेमारी की गई है और कुछ वांछित अपराधियों को अरेस्ट किया गया है। इसके अलावा बुलंदशहर के स्याना थाने में भी इनामी बदमाश अरेस्ट किए गए हैं।

एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि कानपुर की घटना में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। हम अपने साथी पुलिसकर्मियों की शहादत को जाया नहीं होने देंगे। कानून के दायरे में अपराधियों पर पूरी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कार्रवाई करेंगे कि अपराधियों को अपने किए पर पछतावा होगा।

एडीजी(एलओ) प्रशांत कुमार ने कहा कि 2-3 जुलाई की रात पुलिस के तीन असलहे लूटे लिए गए थे। लूटे गए असलहों में से 3 पिस्टल बरामद कर लिए गए हैं। एक एके-47 और एक इंसास रायफल अब तक नहीं मिली है।

Next Story
epmty
epmty
Top