डबल मर्डर-होमगार्ड के साथ पत्नी की गला रेतकर हत्या

हरदोई। घर में घुसे बदमाशों ने सेवानिवृत्त होमगार्ड के साथ उसकी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और आराम के साथ मौके से फरार हो गए। पति पत्नी के शव कमरे के भीतर मिलने से आसपास के इलाके में दहशत सी पसर गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जनपद हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के काईमऊ गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त होमगार्ड संतराम एवं उसकी पत्नी कैलाशा की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। दोहरे हत्याकांड के इस मामले का उस समय पता चला जब काफी दिन चढ़े तक भी दोनों पति पत्नी सोकर नहीं उठे। आसपास के लोगों ने जब उनके मकान का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से किसी तरह की कोई गतिविधि होती नजर नहीं आई। बाद में किसी तरह घर में पहुंचे लोगों ने जब दोनों के शव लहूलुहान पडे हुए देखे तो पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी के अलावा सीओ बघौली एवं एसपी पूर्वी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जानकारी मिल रही है कि आई जी लक्ष्मी सिंह भी अब होमगार्ड एवं उसकी पत्नी की हत्या के मामले की जांच के लिए मौके पर जाएंगी।