मामूली विवाद में पत्नी को फावड़े से काट डाला, पति गिरफ्तार

बदायूँ। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में हैवान बने पति ने मामूली घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक :देहात: सिद्धार्थ वर्मा ने आज यहां कहा कि फैजगंज बहेटा इलाके के गनगोली गाँव का रहने वाला हरदेव मानसिक रूप से कमजोर है और अपनी पत्नी उषा के साथ रहता है ।इसके बड़े बेटे की शादी हो चुकी है।हरदेव आये दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। आज गुरुवार सुबह उसने अपनी पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
Next Story
epmty
epmty