पत्नी प्रमुख- पति वाहन चोर सरगना- हजारों वाहन कर चुका है चोरी

पत्नी प्रमुख- पति वाहन चोर सरगना- हजारों वाहन कर चुका है चोरी

नोएडा। पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सीएनजी पंप के पास से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में से एक बुलंदशहर के अगौता ब्लाक प्रमुख का पति है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की कारों समेत अन्य सामान बरामद किया है।

बृहस्पतिवार को नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि आज सवेरे लगभग 5.00 बजे सेक्टर 24 पुलिस क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली कार में सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों की पहचान जनपद बुलंदशहर के भैंसरोली निवासी मुस्तकीम और मेरठ के दौराला स्थित गांव मबीमीरा निवासी इकबाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 कार, 3 इंजन, विभिन्न कारों की बीस चाबियां, प्लास व रेती बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना मुस्तकीम बुलंदशहर के अगौता ब्लाक प्रमुख का पति है।

डीसीपी ने बताया वाहन चोरी के धंधे में घुसा गिरोह का सरगना मुस्तकीम पिछले 25 साल से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। वह अभी तक डेढ़ हजार से ज्यादा वाहनों को चोरी कर चुका है। गिरोह के दो आरोपी अभी फरार है। इनकी पहचान अफजाल निवासी ग्राम मबीमीरा दौराला मेरठ और खलील निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है।







Next Story
epmty
epmty
Top