पति के सामने ही धूं-धूं कर जिंदा जली पत्नी

पति के सामने ही धूं-धूं कर जिंदा जली पत्नी

आगरा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हौलनाक हादसे में चलती कार में आग लगने से एक 26 वर्षीया नवविवाहित युवती जिंदा जल गई। युवती का पति कार का सेंटर लॉक फेल होने की वजह से लाख कोशिशों के बाद भी पत्नी को बचा नहीं सका। आंखों के आगे जल रही पत्नी को बचाने के प्रयासों में वह भी बुरी तरह झुलस गया। जिसे जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के लिए भेज दिया। मामले की जानकारी होने के बाद मृतक के परिजन आगरा पहुंच ग


सीओ फतेहाबाद ने बताया कि लखनऊ के मोहनलाल गंज निवासी विकास पुत्र मुन्नालाल यादव की गुजरे साल की दो दिसंबर को लखनऊ के ही कलिया खेड़ा निवासी हरनाथ की 26 वर्षीय पुत्री रीमा से शादी हुई थी। दोनों नवविवाहित दंपत्ति बुधवार को लखनऊ से मथुरा व वृंदावन के मंदिरों में दर्शन करने के लिए आए थे। बुधवार रात को वे मथुरा में ही रुक गए। बृहस्पतिवार को दिन में कृष्णनगरी वृंदावन के मंदिरों के दर्शन करने के बाद दोनों पति-पत्नी रात के समय अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से लखनऊ लौट रहे थे। पत्नी के साथ सुनहरे जीवन के सपने बुनते हुए कार चला रहे विकास के बराबर वाली सीट पर पत्नी रीमा बैठी हुई थी।


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पहुंचने पर विकास को कार के बोनट से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। विकास ने संभावित खतरे को देखते हुए तुरंत ही कार रोक ली और कार का बोनट खोलकर धुंआ उठने का कारण जानने की कोशिश करने लगा। इस दौरान विकास की पत्नी रीमा कार में अंदर ही बैठी रही। इसी बीच इंजन में लगी आग कार के अंदर तक फैल गई। समय की ऐसी विडंबना रही कि इसी दौरान कार में लगा सेंट्रल लाक सिस्टम फेल हो गया। विकास ने पत्नी को बाहर निकालने की तमाम कोशिशें की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। पत्नी को बचाने में विकास खुद भी बुरी तरह से झुलस गया। उसकी आंखों के सामने ही कार में पत्नी जल रही थी। मगर, वह उसे नहीं बचा पाया।






epmty
epmty
Top