पत्नी और दो प्रेमियों ने मिलकर की अधेड़ की हत्या

पत्नी और दो प्रेमियों ने मिलकर की अधेड़ की हत्या

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना क्षेत्र में गत एक अगस्त को एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या की सनसनी खेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने आज बताया कि एक अगस्त को सबीर खान ने पुलिस को शिकायत की कि युसुब घर से अपनी पत्नी जरीना बानों को सेठ ओम प्रकाश से मजदूरी लेने के लिये जाने को कहकर निकला था जो दूसरे दिन सुबह तक तक नहीं लौटा। इस पर उसकी तलाश की गयी तो मूंगड़ा रोड़ हाईवे पर कामाक्षी महाविद्यालय बालोतरा के पास में युसुब का शव बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गहन जांच पड़ताल के बाद अलाउदीन को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने यूसुब की हत्या करना कुबूलते हुए बताया कि वारदात की योजना में बरकत और मृतक युसुब की पत्नि जरिना बानो शामिल थी। तीनों ने मिलकर पत्थरों से कुचलकर युसुब की हत्या की। श्री शर्मा ने बताया कि हत्या की वजह जरिना बानो के अलाउदीन और बरकत खां से अवैध सम्बन्ध होना है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top