दुःखद दुर्घटना के बीच IPS दीपक की क्यों हो रही तारीफ?- पढ़िये खबर
हापुड। जब कोई दुर्घटना घट जाती है तो अफसर मौके पर पहुंचकर अधीनस्थों का मार्गदर्शन करते हैं लेकिन हापुड़ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आईपीएस अफसर दीपक भूकर ने धौलाना में केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अन्य वाहनों द्वारा उनकी जान बचाने के लिये वक्त पर हॉस्पिटल में भेजकर मानवता की मिसाल पेश की है, जिससे कई लोगों को समय पर उपचार मिलने की वजह से उनकी जान बच गई। यूं तो घटना की जानकारी होने पर सभी लोगों को दुःख हुआ लेकिन आईपीएस अफसर द्वारा किये गये मानवता से भरपूर काम को देखकर लोगों से पुलिस कप्तान दीपक भूकर की तारीफ किये बिना रूका नहीं गया। वैसे तारीफ करें भी क्यों नहीं, पुलिस कप्तान द्वारा किया गया यह काम है भी तो काबिल-ए-तारीफ। पुलिस कप्तान दीपक भूकर को लेकर जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उन्हें देखकर लोग उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं।
ज्ञात हो कि बीते दिन हापुड़ के कस्बा धौलाना में स्थित केमिकल फैक्ट्री में ब्वॉयलर फटने के कारण दुःखद दुर्घटना घटित हो गई। इस हादसे में करीब 17 लोग घायल है, जिनका उपचार जारी है और समाचार लिखे जाने तक 11 लोगों की सांस की डोर टूट गई। फैक्ट्री में हुए हादसे को जिसने भी सुना या देखा तो उसका दिल दहल गया क्योंकि हालात ही कुछ ऐसे थे।गढ़मुक्तेश्वर तहसील में बैठकर आलाधिकारियों के साथ जब पुलिस कप्तान दीपक भूकर सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्या को सुन रहे थे। इसी बीच पुलिस कप्तान दीपक भूकर को दुःखद दुर्घटना होने की सूचना मिलती है, जिसके बाद वह आनन-फानन में वहां आलाधिकारियों के साथ पहुंच जाते हैं। पुलिस कप्तान दीपक भूकर अपनी गाड़ी से तेजी के साथ उतरते हैं और घटना में घायल हुए लोगों को अपने अधीनस्थों के साथ खुद मिलकर उपचार हेतु हॉस्पिटल के लिये रवाना कराते हैं, जिससे समय पर उन्हें उपचार मिलने की वजह से जान बच सके।
सूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मी व पुलिसकर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए थे। पुलिस कप्तान दीपक भूकर, एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा सहित आलाधिकारी घायलों को किसी ना किसी साधन से हॉस्पिटल भेजने के लिये जुटे हुए थे। पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने आठ घायलों को ऑटो द्वारा तो कुछ को पुलिस के अन्य वाहनों द्वारा और कुछ को एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल भिजवाया। हादसे की सूचना पाकर मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने भी पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया। घटनास्थल पर सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। पुलिस कप्तान दीपक भूकर जिस तरह से घायल लोगों की जान बचाने के लिये फुर्ती के साथ अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए थे। वहां मौजूदा लोगों ने तो आईपीएस अफसर के काम को सलाम किया ही है लेकिन जब यह फोटो हापुड पुलिस के ट्विटर हैंडल से डाला गया तो लोगों ने उनके इस काम को सराहते हुए इधर उधर शेयर करते हुए उनकी प्रशंसा की।