अनुशासन का अत्यंत महत्व, नवनियुक्त कार्मिक रखे विशेष ध्यान- DG जेल
लखनऊ। कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, मुख्यालय, लखनऊ के सभा कक्ष में मृतक आश्रित जेल वार्डर व चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक कारागार, डॉ एस.एन.साबत द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने से पूर्व पुलिस महानिदेशक कारागार द्वारा मृतक आश्रित नियुक्त कर्मियों के मृतक परिजनों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर 12 पुरुष एवं 8 महिला जेल वार्डर, 3 पुरुष एवं 1 महिला चतुर्थ श्रेणी कुल 24 कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कारागार द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि कारागार विभाग एक संवेदनशील विभाग है जिसमें अनुशासन का अत्यंत महत्व है अतः सभी नवनियुक्त कार्मिक इस बात का विशेष ध्यान रखे। नवनियुक्त जेल वार्डर का प्रशिक्षण एक सप्ताह में डॉ संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर अपर महानिरीक्षक चित्रलेखा सिंह, उप महानिरीक्षक कारागार ए0 के0 सिहं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र शाक्य सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।