तमंचा चेक करते समय चली गोली ले गई युवक की जान- मचा कोहराम

तमंचा चेक करते समय चली गोली ले गई युवक की जान- मचा कोहराम

सहारनपुर। बाइक पर सवार होकर निकले तीन युवकों ने जब तमंचा चेक करना शुरू किया तो उसमें भरी गोली अचानक से ट्रैगर दबते ही निकल गई जो तीसरे युवक के सिर में जा लगी। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवकों ने इस मामले को दबाने के लिए हर तरह के प्रपंच रचे, लेकिन पुलिस की जांच में मामला उजागर हो ही गया।

दरअसल जनपद के नकुड थाना क्षेत्र के बिडवी गांव का रहने वाला 28 वर्षीय युवक घर से बाइक पर सवार होकर अपने दो दोस्तों के साथ निकला था। तीनों मित्र जब अपने पास मौजूद तमंचे को चेक कर रहे थे तो उस समय तमंचा चेतन के हाथ में था। इसी दौरान अचानक से ट्रैगर पर उंगली पड़ गई और तुरंत तमंचे से गोली चल गई जो सीधे सामने बैठे लोकेश के सिर में जा लगी। लोकेश को लहूलुहान हुआ देखते ही दोनों के हाथ पांव फूल गए। बेहोश हुए लोकेश को दोनों सहारनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया।

दोनों दोस्त मृत अवस्था में लोकेश को लेकर गांव में पहुंचे, जहां ग्रामीणों एवं परिवार के लोगों को बताया गया कि लोकेश ट्रैक्टर से नीचे गिर गया था, जिससे उसके सिर में कोई नट बोल्ट लग गया। इसी वजह से उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस मामले की जानकारी पाकर जब गांव में पहुंची तो एसपी सूरज राय द्वारा की गई पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आ गई। दोनों युवकों ने बताया कि वह देसी तमंचा चेक कर रहे थे, उसी समय अचानक चली गोली लोकेश के सिर में जा लगी। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top