मां की आशिकी में लगाया अडंगा तो बेटे को मिली मौत-12 घंटे में उठा पर्दा

मां की आशिकी में लगाया अडंगा तो बेटे को मिली मौत-12 घंटे में उठा पर्दा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस ने हत्या का अभियोग का 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मां और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

विदित हो कि दिनांक 08 अगस्त 2022 को थाना बुढाना पर वादिया द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उसके पुत्र आशीष उर्फ काला की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी है। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी।

मंगलवार को थाना बुढाना मय टीम द्वारा त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन करते हुए 12 घण्टे के अन्दर उपरोक्त हत्या के अभियोग का सफल अनावरण किया गया तथा हत्यारोपी 01 अभियुक्त को ग्राम कुरथल गेट से तथा 01 अभियुक्ता को कस्बा बुढाना से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम सतेन्द्र उर्फ नाधा पुत्र चमन सिंह ठाकुर निवासी ग्राम कुरथलथाना बुढाना मुजफ्फरनगर, मुनेश पत्नी स्व0 मामचन्द उर्फ मिन्टु निवासी उपरोक्त (मृतक की माता) है।

गौरतलब है कि अभियुक्तगण सतेन्द्र उर्फ नाधा तथा मुनेश उपरोक्त के मध्य सम्बन्ध थे, जिसका मृतक आशीष उर्फ काला विरोध करता था तथा आए दिन अपनी माता के साथ झगडा करता था। जिसके चलते दोनो अभियुक्तगण ने आशीष उर्फ काला की हत्या की योजना बनायी तथा अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ नाधा उपरोक्त द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आशीष उर्फ काला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी तथा शव को ट्यूबवैल के हौद में डाल दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बुढ़ाना प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम मौजूद रही।

Next Story
epmty
epmty
Top