सड़क पर खड़ी कार का हुआ चालान तो भड़की वकील की पत्नी ने काटा बवाल

सड़क पर खड़ी कार का हुआ चालान तो भड़की वकील की पत्नी ने काटा बवाल

लखनऊ। सड़क पर खड़ी मिली कार का जब दारोगा ने फोटो खींचकर ऑनलाइन चालान काट दिया तो अधिवक्ता की पत्नी ने हंगामा खड़ा करते हुए चालान करने वाले दारोगा पर अभद्रता करने के आरोप जड़ दिए। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीसीपी सेंट्रल ने चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राजधानी लखनऊ के दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास का होना बताया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक चौकी इंचार्ज मवैया प्रमोद कुमार जब रविवार की रात पुलिस बल को साथ लेकर इलाके में गश्त कर रहे थे तो दुर्गापुरी स्टेशन के पास सफेद रंग की कार सड़क पर अवैध पार्किंग में खड़ी हुई मिली। काफी इंतजार के बाद भी जब कोई मौके पर नहीं पहुंचा तो चौकी प्रभारी ने नो पार्किंग जोन में खड़ी कार की फोटो खींची और उसका चालान कर दिया।

इसी बीच कार की मालकिन अधिवक्ता की पत्नी मौके पर पहुंच गई और उसने चालान कटने से हंगामा काटना शुरू कर दिया। वकील की पत्नी ने चालान काटने वाले दरोगा के ऊपर अभद्रता करने और लात मारकर कार की साइड का शीशा तोड़ने का आरोप लगाया। इस दौरान महिला की दरोगा प्रमोद कुमार के साथ नोकझोंक भी हुई।

मौके पर जमा हुए कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने एसीपी आलमबाग शिवाजी सिंह को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top