नशे से रोका तो कलयुगी बेटे ने पिता को शूटरों से भूनवाया- 6 अरेस्ट

नशे से रोका तो कलयुगी बेटे ने पिता को शूटरों से भूनवाया- 6 अरेस्ट

रुड़की। नशे से रोकने और टोका टाकी किए जाने से बुरी तरह गुस्सा हुए कलयुगी बेटे ने कांट्रैक्ट किलर हायर करते हुए शूटरों की मदद से अपने पिता की हत्या करवा दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से मर्डर में इस्तेमाल की गई दो पिस्तौल, 12 बोर का तमंचा, बाइक, कार एवं चार फोन बरामद किए हैं।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल की ओर से बुलाई गई प्रेस वार्ता में बताया गया है कि पिछले साल की 27 दिसंबर को महानगर के कृष्णानगर पनियाला रोड पर रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर जोगेंद्र की बदमाशों द्वारा घर में घुसकर गोलियों से भूनते हुए निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।

मर्डर की इस वारदात के खुलासे में लगी पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर का बेटा अनुराग अपराधी किस्म के लोगों के बीच उठता बैठता है। यह कलू हाथ लगते ही पुलिस ने अनुराग के दोस्त प्रिंस को हिरासत में लेते हुए जब अपने तरीके से पूछताछ की तो हत्या के पीछे की वजह और मर्डर में लिप्त लोगों के नाम सामने आ गए।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि अनुराग ने अपने पिता की हत्या के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले शूटरों से संपर्क किया था। जिसके चलते सौदा तय होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट किलरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी। जिस समय यह मर्डर किया गया उस वक्त मृतक का बेटा अनुराग मकान के ऊपरी कमरे में था।

पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर जोगेंद्र हत्याकांड में अनुराग पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर निवासी कृष्णा नगर रुड़की, प्रिंस खटाना पुत्र सतीश खटाना निवासी गांव भराना थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर, अंशुल कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर, आशिक गुर्जर पुत्र स्वर्गीय महेंद्र निवासी गांव भराना थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर, प्रशांत खटाना उर्फ काला पुत्र वीर से निवासी भराना थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर तथा प्रशांत यादव उर्फ टीकू पुत्र प्रमोद यादव निवासी कोटा थाना गुलावठी जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए शूटरों में शामिल प्रशांत यादव के पिता गाजियाबाद में दरोगा के पद पर तैनात है।

Next Story
epmty
epmty
Top