जब सेवा में दिखे IPS अजय- भोलों के दबाये थे पैर- हेलीकॉप्टर से बरसाये फूल

जब सेवा में दिखे IPS अजय- भोलों के दबाये थे पैर- हेलीकॉप्टर से बरसाये फूल

लखनऊ। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस-प्रशासन, समाजसेवियों और राजनीतिक लोग शिवभक्तों की सेवा करते दिखाई देते हैं। कुछ शिवभक्तों की इस तरह से सेवा करते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है और उनकी पब्लिक द्वारा प्रशंसा की जाती है। कांवड़ यात्रा में एक चिकित्सा शिविर में शिवभक्तों की फुट मसाज करते हुए आईपीएस अफसर की वीडियो वायरल हुई थी तो उनके सेवा करने के अनोखा अंदाज को देखकर जनता के साथ-साथ शिवभक्तों ने भी उनकी खूब प्रशंसा की थी, इस अफसर का नाम है अजय कुमार पांडेय। आईपीएस अजय कुमार पांडेय वर्ष 2019 में हरियाणा की सीमा से सटे हुए अति संवेदनशीन जनपद शामली जिले की पुलिस अधीक्षक के रूप में कमान संभाले हुए थे। इसके अलावा आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय ने योगी सरकार के हेलीकॉप्टर से भी शिवभक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा भी की थी। आईपीएस अफसर के सुरक्षा मित्र भी शिवभक्तों की सेवा में जुटे हुए थे। शामली के तत्कालीन एसपी अजय कुमार पांडेय ने सुरक्षा व व्यवस्था का ऐसा इंतजाम किया हुआ था कि शिवभक्तों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था। साल 2011 बैच के आईपीएस अफसर व अलीगढ़ की 38वीं वाहिनी के कमांडेंट अजय कुमार पांडेय पर पेश है खोजी न्यूज की खास रिपोर्ट....

गौरतलब है कि सावन का महीना चल रहा है। इस माह में कांवड़ यात्रा चलती है। इस कांवड़ यात्रा में बहुत चीजें चर्चा का विषय बनी रहती हैं। देश के कई राज्यों से शिवभक्त हरिद्धार से गंगाजल लेने के लिये जाते हैं। हरिद्धार से कांवड़ियों को गंगाजल लाने का सिलसिला कई दिनों तक चलता है। कोई शिवभक्त पैदल, कोई दुपहिया वाहन, कोई चुपहिया वाहनों में जाते हुए नजर आते हैं। कुछ शिवभक्तों की कांवड़ आकर्षण का केन्द्र रहती हैं। योगी सरकार आने के बाद शिवभक्तों को विशेष तवज्जों दी जाने लगी है। शिवभक्तों पर अफसरों द्वारा कभी हेलीकॉप्टर से तो कभी जमीं पर खड़े होकर उनके ऊपर भी पुष्पवर्षा की जाती है। शिवभक्तों की यूपी में कई जिलों में विशेष मेहमाननवाजी होती है। समाजसेवियों के साथ पुलिस-प्रशासन भी कांवड़ियों की सेवा में जुटे रहते हैं।

वर्ष 2019 में कांवड़ यात्रा के दौरान शामली के तत्कालीन एसपी अजय कुमार पांडेय को एक चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के लिये स्पेशल तौर पर बुलाया गया था। जब आईपीएस अजय कुमार उद्घाटन करने के लिये वहां पर पहुंचे तो उन्होंने कई शिवभक्तों को वहां पर बुरी तरह से थके हुए देखा। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के बाद आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय ने घायल शिवभक्तों की बेड पर लिटाकर उनकी फुट मसाज की। शामली के तत्कालीन एसपी अजय कुमार पांडये ने उस दौरान कहा था कि अगर मुझे कोई भी शिवभक्त घायल हैं तो मुझे उसकी सेवा करने में कोई गुरेज नहीं है। आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय के इस कार्य की चहुंओर प्रशंसा होती दिखाई दी थी। अपने जिले के पुलिस कप्तान को देखकर शामली जिले के पुलिस, प्रशासनिक लोग, समाजसेवी भी शिवभक्त की सेवा करने में फिर पीछे नहीं रहे।

जब यह वीडियो शामली पुलिस के सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट पर डाला गया तो लोगों ने आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय की खूब प्रशंसा की। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में आईपीएस अजय कुमार पांडेय एक चेयर पर बैठे हैं, उनकी बराबर में एक बेड पर शिवभक्त लेटा हुआ है और उनके आस-पास कई लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा कि आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय शिवभक्त की सेवा करते हुए यानी उनकी फुट मसाज कर रहे हैं। इसके अलावा भी एक वीडियो वायरल हुई थी। आईपीएस अफसर अजय कुमार जिस तरीका से शिवभक्तों की सेवा कर रहे थे, उन्हें देखकर लोग कह रहे थे कि किसी अफसर को हमने इस तरीके से सेवा करते हुए कभी नहीं देखा।

शामली के तत्कालीन एसपी अजय कुमार पांडेय ने शामली के तत्कालीन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के साथ हेलीकॉप्टर से शामली के शिव चौक के ऊपर से योगी सरकार के उडन खटोले से परिक्रमा करने के साथ-साथ हरिद्धार से कांवड़ ला रहे शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका वेलकम किया। इसके अलावा हेलीकॉप्टर पानीपत राजमार्ग स्थित कांवड़ मार्ग पर पहुंचा और शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की, जिसे देखकर कांविडए प्रसन्न हुए थे। खास बात यह रही थी कि कांवड़ मार्ग बोल बम के नारों से गूंज उठा था और खुशनुमा मौसम में अपनी-अपनी छतों पर जमे रहकर पुष्पवर्षा करते हेलीकॉप्टर को देखते रहे थे।


शामली के तत्कालीन एसपी अजय कुमार पांडेय ने कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा व व्यवस्था को देखते हुए जनपद को 7 सुपर जोन, 21 जोन और 48 सेक्टर में बांटा था, जिनमें सीओ से लेकर उपनिरीक्षक तक ड्यूटी में लगाये गये थे। दो पालियों में पुलिस अफसर 12-12 घंटे ड्यूटी कर रहे थे। आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय द्वारा भारी संख्या में सुरक्षा मित्र भी बनाये गये थे और उन्हें कार्ड और ड्रेस भी वितरित की गई थी, जिन्होंने भी कांवड़ यात्रा में अपनी अच्छी भूमिका निभाई थी। आईपीएस अफसर अजय कुमार पांडेय ने जिले में कांवड़ियों के लिये ऐसी व्यवस्था बनाई थी कि किसी भी शिवभक्त को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा था और ऐसे ही कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हो गई थी।



Next Story
epmty
epmty
Top