चोरी की घटना को दिया अंजाम तो चखना पड़ा पुलिस के पीतल का मजा

मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस द्वारा शराब ठेके से चोरी के 02 मुकदमों का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद 02 शातिर चोरों एक को घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया सामान, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद की है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ राजीव शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 07.03.2025 की रात्रि को थाना जानसठ पुलिस की घटायन के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर चोर अभियुक्त घायल सहित कुल 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया सामान, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
बताया जाता है कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 24/05.02.2025 की रात्रि को थाना जानसठ के घटायन में देशी शराब के ठेके व कैण्टीन से सामान चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 305ए,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। तथा दिनांक 27/28.02.2025 की रात्रि में थानाक्षेत्र मीरापुर के कस्बा मीरापुर से अग्रेजी शराब के ठेके में चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर मु0अ0सं0 33/2025 धारा 331(4),305ए बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 07/08.03.2025 की रात्रि को थाना जानसठ पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र मीरापुर दलपत में गस्त की जा रही थी गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि घटायन के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे है सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा बदमाशों का घेराव किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसर्मपण हेतु चेतावनी दी गयी लेकिन बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश राहुल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम फरीजपुर मान पदमावली थाना कोतवाली देहात, बिजनौर घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश शिवा पुत्र राम सिंह निवासी रामपुर बकली थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर को दौराने काम्बिंग गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जानसठ इंस्पेक्टर राजीव शर्मा, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, दीपक कुमार, हैड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, नीटू, विजय कुमार व केतन थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।