रंग में पड़ा भंग - दुल्हा और पिता को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस

रंग में पड़ा भंग - दुल्हा और पिता को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस

चंडीगढ़। शादी की पार्टी में बुलावा मिलने के बाद पहुंचे लोगों की भीड़ ने जमकर खाने पीने का मजा उड़ाया। इस दौरान मेहमानों की तरफ से दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद भी दिए गए। इसी बीच पुलिस को पार्टी में भारी भीड़ जुटने का पता चल गया। जिसके चलते कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में मौके पर पहंुची पुलिस ने दूल्हे के साथ उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया। रिसेप्शन पार्टी में पुलिस को देखते ही दावत के मजे उड़ाने आए कई मेहमान मौके से भाग खड़े हुए।

दरअसल जालंधर में शादी के बाद दूल्हे दुल्हन के स्वागत के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। शादी से पहले यारों, रिश्तेदारों व अन्य शुभचिंतकों को दूल्हा पक्ष की ओर से कार्ड भेज कर बुलावा दिया गया था। नियत समय पर लोग रिसेप्शन पार्टी में पहुंच गए और आयोजन स्थल पर चल रहे नाच गाने के बीच दावत के मजे उडाने लगे। थोडी ही देर में मौके पर 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा जमा हो गई। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया है कि रिसेप्शन पार्टी में कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर दूल्हे और उसके पिता की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि रिसेप्शन पार्टी के लिए आयोजकों की तरफ से प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली गई थी। सरकार के आदेशों के मुताबिक किसी भी शादी समारोह में 20 लोगों से ज्यादा का एकत्र होना नियम विरुद्ध है। रिसेप्शन पार्टी में भीड जुटाकर सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में एफआइआर भी दर्ज की गई पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि दूल्हे ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कहा है कि उसे पता नहीं है कि रिसेप्शन पार्टी में इतने ज्यादा लोग कहां से आए।



Next Story
epmty
epmty
Top