बुलेट बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे से हथियार भी बरामद

बुलेट बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे से हथियार भी बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की मंसूरपुर पुलिस ने एक लुटेरे को लूट की बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। लुटेरे के कब्जे से देसी तमंचा और कारतूस भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र नागर एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर आशुतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में आज थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा थाना मंसूरपुर क्षेत्र में 27 में को हुई बाइक लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को नावला पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही से लूटी गयी बुलेट मोटर साइकिल व 2850/- रूपये व एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। दरअसल अल लूट की इस घटना के संबंध में दिनांक 27.05.2024 को वादी दिलशाद पुत्र इलियास निवासी ग्राम बिहारी

थाना सिखेडा जनपद मु०नगर द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरी बुलेट मोटरसाईकिल व 10 हजार रूपये अज्ञात द्वारा सैय्यदना मदरसा से आगे, ग्राम मंसूरपुर से छीन लिए हैं। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 127/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया।

मंगलवार को गठित टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, उ0नि0 कुंवरपाल सिंह, उ0नि0 उधम सिंह भाटी, है0का0 नितिन कुमार, का0 सौबीर, का0 81 विकास कुमार द्वारा आज लूटी हुई बुलेट मोटर साईकिल व 2850/- रूपये व एक अदद तमन्चा 315 बोर मय कारतूस बरामद कर घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त नवाब उर्फ भूरा पुत्र हासिम निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता अम्बेडकर कालोनी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने बताया कि यह तमंचा में अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखता हूं तथा बरामद बुलेट मोटर साइकिल और 2850/- रूपये के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि साहब यह मोटर साइकिल दिनांक 26.5.2024 की रात्रि समय करीब 09.00 बजे मैने व मेरे साथी शमशेर निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर के साथ मिलकर हम दोनों ने स्पलेन्डर मोटर साइकिल न्च् 23। श्र 8646 से कुछ दिन पहले जो हम दोनो ने जिला अमरोहा से चोरी की थी। उसी मोटर साइकिल से पीछा करके ग्राम मंसूरपुर से बिहारी गाँव जाने वाले रास्ते पर दो व्यक्तियों से चाकू दिखाकर उनकी बुलेट मोटर साइकिल और कुछ रुपये छीने थे।

बुलेट मोटर साइकिल लेकर मैं मुजफ्फरनगर चला गया था तथा शमशेर स्पलेन्डर मोटर साइकिल व छीने हुए रुपये लेकर अलग दूसरे रास्ते से चला गया था। आज शमशेर चाकू व स्पलेन्डर मोटर साइकिल को कहीं छिपाकर मेरे पास मुजफ्फरनगर आया और हम दोनों इस बुलेट मोटर साइकिल को लेकर मेरठ बेचने के लिये जा रहे थे, कि पुलिस को देखकर हम भागने लगे कि आपने मुझे पकड लिया और शमशेर जो मेरी मोटर साइकिल पर पीछे बैठा था कूदकर भाग गया।

Next Story
epmty
epmty
Top