बीजेपी के झंडे लगी गाड़ियों पर लहराए हथियार- फौजी समेत 2 अरेस्ट
बरेली। भारतीय जनता पार्टी के झंडे लगी गाड़ियों के ऊपर चढ़े युवाओं ने कानून के डर से पूरी तरह बेखबर होकर खुलेआम हथियार लहराए। सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का मामला वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए फौजी समेत दो युवकों को रेस्ट कर लिया है।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है । जिसमें भाजपा के झंडे लगी कारों में सवार हुए युवक हूटर बजाते हुए जमकर हुड़दंग मचा रहे हैं। मीरगंज इलाके का होना बताए जा रहे इस वीडियो में बीजेपी के झंडे लगी कारों में सवार युवक राइफल हाथ में लेकर गाड़ी के ऊपर चढ़ते हुए सरेआम अपने हथियारों को लहराते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने फौजी सनी प्रताप और सचिन को गिरफ्तार कर उनकी स्कॉर्पियो अपने कब्जे में लेकर सीज कर दी है। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया है कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस राइफल का प्रदर्शन हाथ में लेकर गाड़ियों पर किया गया है वह नीटू सिंह के नाम पर दर्ज है। दूसरा हथियार एसबीबीएल सुखबीर सिंह निवासी कबीरपुर के नाम है। तीसरी एसबीबीएल रामपाल निवासी कपूरपुर के नाम पर दर्ज है। पुलिस तीनों शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट अब जिला प्रशासन को भेज रही है।