मिला हथियारों का जखीरा- जंगल में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री-4 अरेस्ट

मिला हथियारों का जखीरा- जंगल में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री-4 अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। एसटीएफ मेरठ की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छापामार कार्रवाई कर अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। एसटीएफ मेरठ की टीम ने जंगल में चलाई जा रही फैक्ट्री से एक चर्चित महिला के अलावा तीन बड़े एवं शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मौके पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री एसटीएफ को चलती हुई पाई गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश अवैध रूप से हथियार बनाकर आसपास के जिलों में आपूर्ति करते थे।

शनिवार को एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया है कि उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर आसपास के जनपदों एवं राज्यों में उसकी आपूर्ति किए जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके मद्देनजर एसटीएफ मेरठ की कई टीमों का गठन करते हुए इस संबंध में जानकारी हासिल करने के प्रयास शुरू किए गए। उन्होंने बताया है कि अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ मेरठ बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीमें बनाकर जब जानकारियां जुटाई गई तो मुखबिर के माध्यम से जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कुल्हैड़ी के जंगल में बदमाशों द्वारा चोरी छिपे के खेत में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का संचालन करने की जानकारी हाथ लगी।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ बृजेश सिंह ने बताया है एसटीएफ अधिकारियों को मुखबिर ने पीनना बाईपास पर गांव कुल्हैड़ी के जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का संचालन किए जाने की सूचना दी। जिसके बाद गांव को कुल्हैड़ी झील के जंगल में ईख के खेत में सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार निगम की अगुवाई में एसटीएफ की टीम ने छापामार कार्रवाई की। जहां अवैध रूप से फैक्ट्री चलती हुई पाई गई। एसटीएफ की टीम ने मौके से महताब पुत्र अशरफ अली निवासी गांव कुल्हेडी, तजुमुल पुत्र नसीम निवासी डॉ सेन वाली गली खैर नगर थाना दिल्ली गेट मेरठ तथा नौशाद पुत्र जुलू निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर एवं जमशेदी उर्फ संजीदा उर्फ मोटी पत्नी इस्तकार निवासी ग्राम कुल्हैड़ी को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया है कि मौके से 315 बोर के 10 तमंचे, एक तमंचा 32 बोर, 318 अधबने तमंचा 315 बोर, 58 नाल, दो खोखा कारतूस, 31 लोहे की पत्ती, दो लोहे की प्लेट 2 प्लायर, बड़ी हथौड़ी तथा हथियार बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि जंगल में पिछले काफी समय से अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। तमंचे बनाकर 3000 से 4000 रूपये में ऑन डिमांड सप्लाई किए जाते थे। बताया गया है कि तमंचे पर ड्रिल आदि का काम नौशाद अपने घर से करके लाता था और जंगल में सभी आरोपी तमंचे की घिसाई एवं फिटिंग आदि का काम करते थे। दबोचे गए बदमाशों के ऊपर अलग-अलग थानों में तकरीबन दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top