चौकीदार की गोली मारकर हत्या- पुलिस ने 2 घंटे में कर दिया खुलासा

चौकीदार की गोली मारकर हत्या- पुलिस ने 2 घंटे में कर दिया खुलासा

मुजफ्फरनगर। जनपद के शहर कोतवाली इलाके में पड़ने वाले एक ईंट के भट्टे पर चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चौकीदार की हत्या होने से इलाके में हडकम्प मच गया है। शहर कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में घटना के 2 घंटे बाद ही कातिल को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली इलाके में पड़ने वाले गांव लकड़सधा में जितेंद्र नामक व्यक्ति का भट्टा है। बताया जा रहा है कि भट्ठे पर थाना चरथावल के क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेडा निवासी अंकित कुमार पुत्र ओमवीर चौकीदारी करता था, जिसकी उम्र 25 साल है। अंकित कुमार रात अपनी ड्यूटी का अंजाम दे रहा था। सुबह जब लोग भट्ठे पर ईंट लेने के लिये पहुंचे तो गोली लगा हुआ मिला। शव पड़ा देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

हत्या कि इस घटना के बाद शहर कोतवाल आनंद मिश्रा अपनी क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक संदिग्ध व्यक्ति रात में आता दिखाई दिया।

घटना के लगभग 2 घंटे बाद एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में शहर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कातिल को हिरासत में ले लिया। पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद कातिल रामकुमार उर्फ रामू पुत्र संजय निवासी लकड़संधा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर ने हत्या को अंजाम देने को स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक अंकित कुमार उसके साथ ईंट भट्ठे पर काम करता था तथा मृतक का अभियुक्त के घर आना जाना था। अभियुक्त रामकुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मृतक उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। इसी कारण से अभियुक्त रामकुमार उर्फ रामू, मृतक अंकित कुमार से रंजिश रखने लगा था तथा योजना बनाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तार करने काली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर आंनद देव मिश्रा, किदवई नगर चौकी इंचार्ज रविन्द्र, खालापार चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह, बुढ़ाना मोड चौकी इंचार्ज जोगेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार एंव कोतवाली क्राइम ब्रांच टीम के तरुण पाल, रोहताश कुमार, मोहम्मद अलीम, राजीव कुमार, जितेंद्र त्यागी शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top