गन्ना सेंटर पर वॉचमैन की हत्या

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के गन्ना सेंटर पर एक वॉचमैन की हत्या कर दी गई तथा हत्यारे गन्ने से लदी हुई दो ट्रालियां चुरा ले गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सदर बाजार थानाक्षेत्र के ग्राम शहबाजनगर में गन्ना सेन्टर के वॉचमैन की हत्या के संबंध में श्री एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक #shahjahanpurpol की बाइट। @CMOfficeUP @UPGovt #UPPolice @Uppolice @dgpup @igrangebareilly @News18UP @aajtak @ZEEUPUK pic.twitter.com/nJ5s4ytP3b
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) January 23, 2021
पुलिस ने आज यहां कहा कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के शाहबाज नगर नई बस्ती स्थित गन्ने के सेंटर पर बीती रात चोरी करने आए चोरों ने चौकीदार के मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी। हत्यारे गन्ने से लदी हुई दो ट्रालियां अपने साथ ले गए। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने कहा कि घटना के संबंध में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिन पर पुलिस टीम जांच कर रही है।
हत्या के संबंध में उन्होंने कहा कि संभवत पहले चौकीदार के साथ हत्यारों की भिड़ंत हुई होगी जिसकी वजह से उन्होंने चौकीदार के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या को अंजाम दिया है। फिलहाल हत्या से संबंधित समस्त पहलुओं पर पुलिस टीम गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।