बेचने जा रहे थे चोरी की कार- रास्ते में आ गई पुलिस
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है। आज पुलिस इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने चोरी की कार को मुजफ्फरनगर बेचने जा रहे दो चोरों को अरेस्ट कर लिया। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि विगत 15 फरवरी को सुशील कुमार एडवोकेट पुत्र मदन मोहन लाल निवासी मौहल्ला ब्रहमनान ने पुलिस को तहरीर दी थी। उसने बताया था कि उसकी कार रात्रि में घर के बाहर खड़ी थी, जिसमें उसका मोबाइल भी था, उसे चोरों ने चोरी कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी।
कोतवाली पुलिस व एसओजी ने आज इस मामले का अनावरण कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को कैराना रोड नहर पुल से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई कार व मोबाइल भी बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रणवीर पुत्र राममेहर निवासी ग्राम फफराना थाना असद जनपद करनाल हरियाणा व विक्रम पुत्र सुरेश निवासी ग्राम फफराना थाना असद जनपद करनाल हरियाणा बताये।
पूछताछ में पता चला कि रणवीर ग्राम कुड़ाना निवासी प्रमोद के घर पर रहकर बिजली फिटिंग का कार्य करता था। उसके पास विक्रम आता-जाता था। दोनों ही नशे के आदी हैं। विगत 14/15 फरवरी को सुशील कुमार के घर में शादी समारोह चल रहा था। रणवीर व विक्रम ने भी उस दिन नशा किया और शादी समारोह में घुस गये। इसी दौरान विक्रम को घर में ही कार की चाबी मिल गई। चाबी लेने के बाद दोनों कार को चोरी करके ले गये थे। उन्होंने उक्त कार को बेचने की काफी कोशिश की थी, लेकिन नहीं बिक पाई थी, इसीलिए दोनों उक्त कार को लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे। आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई दिनेश कुमार, विरेन्द्र कसाना, हैड कांस्टेबल नितिन मलिक, कांस्टेबल मोहित चिकारा आदि शामिल रहे।