कोतवाल के अभियान से वारंटियों में हड़कंप- 13 वारंटी भेजे जेल
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर कोतवाल द्वारा वारंटियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से वारंटियों में हड़कंप मचा हुआ है। ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही में 13 वारंटी दबोचकर जेल भेजे गए हैं।
सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के नेतृत्व, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्र अधिकारी नगर की अगुवाई में शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान द्वारा उप निरीक्षक मानवेंद्र भाटी, उप निरीक्षक गणेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिरोही, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिरीक्षक देव पाल सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र श्योराण, उप निरीक्षक ललित कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा तथा उप निरीक्षक देवा सिंह के सहयोग से चलाए जा रहे अभियान से वारंटियों के भीतर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस टीम की ओर से की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही में 13 वारंटी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं।
पुलिस टीम ने इरफान उर्फ फाना पुत्र सुंडा कुरैशी निवासी खालापार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, परवेज पुत्र शब्बीर निवासी 40 फुटा रोड किदवई नगर, मोहम्मद शादाब पुत्र अनीस अहमद निवासी मोहल्ला बाग जानकीदास मुजफ्फरनगर, विपिन पुत्र सुल्तान निवासी आंखलौर थाना कोतवाली, सतीश पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव जटनागला थाना कोतवाली, पीतम सिंह पुत्र सिंह पाल सिंह निवासी बामनहेडी थाना कोतवाली, रवि बाल्मीकि पुत्र लच्छू निवासी मोहल्ला रामपुरी मुजफ्फरनगर, इमरान उर्फ लाला पुत्र अमीर अहमद उर्फ मुन्ना सिंह निवासी लीकडपट्टी सुजडू थाना कोतवाली, रामकुमार पुत्र चंद्रकिरण निवासी मोहल्ला पश्चिमी गौशाला थाना कोतवाली, प्रदीप शर्मा पुत्र मांगेराम शर्मा निवासी महमूदपुर लकड़संधा थाना कोतवाली, शहजाद पुत्र इमरान निवासी डॉ जमशेद वाली गली दक्षिणी खालापार मुजफ्फरनगर, इरशाद पुत्र अब्दुल हकीम निवासी जहांगीर पट्टी सूजडू थाना कोतवाली तथा रमेश पुत्र सोहनलाल निवासी मोहल्ला रामपुरी को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।