वांटेड लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार- मुकाबला करते लगी पुलिस की गोली

वांटेड लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार- मुकाबला करते लगी पुलिस की गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चेकिंग कर रही पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग रहे वांटेड लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरे के कब्जे से तमंचा और कारतूस के अलावा बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार गौतम, हेड कांस्टेबल शिवओम भाटी, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी, कांस्टेबल गवेंद्र सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार तथा कांस्टेबल मोहम्मद इशफाक की टीम ने चेकिंग के दौरान गोली चलाते हुए भाग रहे बाइक सवार लुटेरे को गोली मार गिरफ्तार किया है।।

बदमाश के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम काली नदी पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बाइक पर आते हुए दिखाई दिए युवक को जब चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो युवक पुलिस को देखते ही अपनी बाइक को वापस मोड़ कर भागने लगा।

मामला संदिग्ध जानकर पुलिस टीम ने जब बाइक सवार युवक का पीछा किया तो वह बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए जंगल में घुस गया। बदमाश की फायरिंग की चपेट में आने से पुलिस की टीम बाल बाल बची पुलिस द्वारा जब बदमाश को फायरिंग बंद करके सरेंडर करने की चेतावनी दी गई तो बदमाश पर पुलिस की वार्निंग का कोई असर नहीं हुआ और वह लगातार पुलिस पर फायरिंग करता रहा।

पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर जब आत्मरक्षार्थ जवाबी गोली चलाई तो उसमें बदमाश घायल हो गया।। घायल हुए बदमाश की पहचान जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के मोहल्ला खेल निवासी कैफ पुत्र सुफियान पुत्र अयूब उर्फ कल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने लुटेरे को ट्रीटमेंट के लिए फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top