जहरीली शराब के मामले में वांछित इनामी गिरफ्तार

जहरीली शराब के मामले में वांछित इनामी गिरफ्तार

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद पुलिस ने जीत गढ़ी में जहरीली शराब पीने से हुई छह लोगों की मृत्यु के मामले में वांछित चल रहे 25000 के इनामी आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नम्रता श्रीवास्तव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आठ जनवरी को जीत गढ़ी में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि 16 लोग बीमार हो गये थे। इस मामले में 15 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया । जिसमें से मुखय आरोपी कुलदीप समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजा चुका है जबकि चार आरोपी फरार चल रहे हैं। फरार आरोपियों में जीत गढ़ी गांव का मुकेश और यादराम भी शामिल है।


उन्होंने बताया कि फरार चार लोगाें पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है । उन्होंने बताया कि वांछित अभियुक्त मुकेश को दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि इनामी यादराम को सोमवार को सिकंदराबाद पुलिस ने भराना गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार यादराम को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top