जहरीली शराब प्रकरण में वांछित इनामी गिरफ्तार

जहरीली शराब प्रकरण में वांछित इनामी गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और फिरोजाबाद पुलिस के संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब के मामले में वांछित चल रहे इनामी आरोपी को आज खैरागढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह एसटीएफ को सूचना मिली कि 11 नवम्बर को फिरोजाबाद के खैरागढ़ इलाकेे में जहरीली शराब पीने से हुई तीन लोगों की मृत्यु के मामले में वांछित चल रहा 20 हजार का इनामी आरोपी बिजौली निवासी रामअवतार आज कहीं जाने की फिराक में है और प्रतापपुरा गांव के पास मौजूद है । इस सूचना पर एसटीएफ ने फिरोजाबाद पुलिस को सूचना से अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान खैरागढ़ इलाके में प्रतापपुरा गांव के चौराहा पर पहंची। उसी दौरान कुछ दूरी पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। मुखबिर की पुष्टि के बाद इनामी अपराधी राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ पर आरोपी रामअवतार ने बताया कि जहरीली शराब पीने से हुई तीन लोगों की मृत्यु की घटना में नामजद होने के बाद वहह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भागता व छिपता फिर रहा था। गिरफ्तार आरोपी को आगे कार्रवाई के लिए एसटीएफ ने खैरागढ़ थाने में दाखिल करा दिया

Next Story
epmty
epmty
Top