4 वर्षों से वांछित 20 हजार का इनामी अरेस्ट- पहचान छिपाकर रह रहा था बाहर

4 वर्षों से वांछित 20 हजार का इनामी अरेस्ट- पहचान छिपाकर रह रहा था बाहर

मुजफ्फरनगर। 4 वर्षों से वांछित चल रहा 20 हजार के इनामी, टॉप-10, हिस्ट्रीशीटर परवेज उर्फ मल्लू को शहर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी संजीव सुमन के निर्देश पर हैदराबाद के तेलंगाना से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए हिस्ट्रीशीटर अपनी सारी संपत्ति बेचकर पहचान छिपाकर हैदराबाद रह रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर ईनामियां/वांछित/टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को हैदराबाद, राज्य तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रवेज उर्फ मल्लू पुत्र ननुवा निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जब वह काफी मुकदमो मे वाँछित हो गया था तो वह कई साल पहने अपनी संपत्ति बेचकर पत्नी व बच्चों के साथ हैदराबाद, तेलंगाना चला गया और वहां अपनी पहचान छिपाकर अपने परिवार के साथ किराये के मकान मे रहने लगा तथा हैदराबाद, तेलंगाना में फैक्ट्री मे तथा जिम में कार्य करने लगा। आरोपी द्वारा बताया गया कि जिन अवैध शस्त्रों से उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी वह उसने हैदराबाद जाने से पहने ही काली नदी में फैंक दिये थे।


गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जो वर्ष 2009 के बाद किसी भी अभियोग मे गिरफ्तार नही हुआ था एवं हमेशा न्यायालय मे आत्मसर्मपण करता रहा है। जिसके विरूद्ध करीब 02 दर्जन अभियोग संगीन धाराओं में पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा वर्ष 2009 मे अपने साथियों के साथ मिलकर आकाश फर्नीचर मेरठ रोड पर चौकीदार भोपाल सिंह की हत्या की गई थी एंव वर्ष 2009 में ही किदवईनगर में बन्ने मिया की गोली मारकर हत्या की थी व इसके बाद लगातार गंभीर अपराध करता रहा। गिरफ्तार आरोपी द्वारा वर्ष 2017 में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। आरोपी पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत भी कार्यवाही की गई थी। अभियुक्त वर्ष 2019 से थाना कोतवाली नगर के पुलिस मुठभेड, हत्या का प्रयास आदि अपराधो में वांछित चल रहा था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया जो कई महीनों तक अभियुक्त की तलाश करती रही तथा अंत में टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद दिनांक 05.09.2023 को अभियुक्त को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर (एचएस-38ए) अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 20,000/रूपये को ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता, संदीप चौधरी, हैड कांस्टेबल जयदीप नागर, कांस्टेबल चौधरी हरीशपाल और सचिन कुमार तेवतिया शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top