डकैती के मामले में वांछित इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

डकैती के मामले में वांछित इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में एसओजी टीम शामली व थाना झिंझाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना झिंझाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला सुन्दर नगर में हुई डकैती की घटना में वांछित 25 हजार रुपये का ईनामी 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार, लूटा हुआ सामान, नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भिजवा दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 09/10.07.2024 की रात्रि को थाना झिंझाना क्षेत्रान्तर्गत वादी बलविन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र चंदासिंह निवासी ग्राम सुन्दरनगर चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली के घर में घुसकर 5 अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी व परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट कर घर में रखे 2 लाख 55 हजार रुपये, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने के कानों के कुण्डल, 1 सोने की हसली, 2 चांदी की पाजेब, 1 कीपैड़ मोबाइल फोन व अन्य सामान को लूट कर ले जाने की घटना के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत थाना झिंझाना पुलिस, एसओजी/सर्विलांस टीम सहित 07 टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास जानकारी करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा साक्ष्यों के आधार पर लगातार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी/लूट/डकैती की घटनाओं के अनावरण एवं ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में एसओजी शामली एवं थाना झिंझाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में झिंझाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला सुन्दर नगर में हुई डकैती की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी 1 अभियुक्त तालिब उर्फ टोपीवाला पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला ताड़वाला थाना झिंझाना जनपद शामली को अवैध 1 तमंचा 1 कारतूस 315 बोर, लूटा हुआ मंगलसूत्र, चैन पीली धातु व लूटी गई धनराशि में से 5300/- रुपये नगद व ड़कैती व पुलिस मुठभेड़ में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया है। घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्त सिमरनजीत व अनस को दिनाँक 19.07.2024 को बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त जावेद को दिनाँक 29.07.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। यथाशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना व एसओजी शामली टीम शामिल रही।

epmty
epmty
Top