हत्या के प्रयास में वांछित अपराधी गिरफ्तार

हत्या के प्रयास में वांछित अपराधी गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना कैराना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में वांछित अभियुक्त को अरेस्ट किया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर हत्या के प्रयास में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त का नाम मुजम्मिल पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली है। अभियुक्त के खिलाफ आधा दर्जन ेके आसपास मुकदमें पूर्व में पंजीकृत हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

विदित है कि दिनांक 20.05.2021 को अफसर पुत्र फरमूद निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली पर पूर्व की रंजिश के चलते विपक्षीगण द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की नियत से फावड़े से सर पे वार किये जाने के सम्बन्ध में थाना कैराना पर तहरीर दाखिल की गयी । दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, कांस्टेबल रजनीश, मुनेन्द्र मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top