तीन तलाक के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थानाध्यक्ष बाबरी वीरेन्द्र कसाना ने तीन तलाक के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना बाबरी पुलिस द्वारा सूचना पर तीन तलाक के मामले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम वसीम पुत्र मेहरबान निवासी मकान नंबर 233 वार्ड नंबर 3 मस्जिद वाली गली थाना सिविल लाईन जनपद सोनीपत हरियाणा है। पुलिस ने गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 1 दिसम्बर 2021 को वादिया अंजुम को 3 बार तलाक शब्द बोलकर तलाक देने के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर लिखित तहरीर दी गयी थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना बाबरी सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राधेश्याम भारती, कांस्टेबल सतीशचंद शामिल रहे।