कुकर्म मामले में वांछित आरोपी अरेस्ट
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस ने नाबालिग के साथ कुकर्म मामले में वांछित आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे बच्चों के साथ हो रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मौहल्ला जैर अन्सारियान थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 21.11.2021 को थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिग बच्चे के साथ हुए कुकर्म के सम्बन्ध में परिजनों द्वारा थाना कैराना पर लिखित तहरीर दी थी। दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। तथा पीडित बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य मौके से एकत्रित किये गये थे। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारी कैराना को दिये गये। घटना के बाद से ही थाना कैराना पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल कादियान, कांस्टेबल मुस्तफा, विकास शामिल रहे।