नौकरी चाहिए- करनी पड़ेंगी अश्लील बातें- क्लर्क की दबंगई

नौकरी चाहिए- करनी पड़ेंगी अश्लील बातें- क्लर्क की दबंगई

कानपुर। नौकरी चाहिए तो हर हाल में अश्लील बातें करनी ही पड़ेंगी। जब हम तुम्हारे लिए नौकरी की व्यवस्थाएं कर रहे हैं, तो तुम्हें भी तो कुछ हमारे लिए करना होगा। यह कोई नाटक का सीन या बाॅलीवुड की कहानी नहीं, वरन सरकारी विभाग के बाबू की वह करतूत है, जिसे पीड़िता ने बयां किया है।

जानकारी के अनुसार मामला कानपुर देहात का है। एक युवती विकास भवन में नौकरी के लिए अप्लाई करने गई थी। वहां उसकी मुलाकात एक बाबू से हुई। उसने उक्त युवती का फोन नम्बर ले लिया और कहा कि उसकी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद बाबू ने युवती के फोन पर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिये। जब युवती ने ऐसा करने से मना किया, तो उसने कहा कि यह बात तो किसी भी हालत में ठीक नहीं है। हम तुम्हारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहे हैं, तो हमें भी तो तुमसे कुछ चाहिए। युवती का आरोप है कि उक्त बाबू ने उसे कई अश्लील वीडियो भी भेजे। बाद में जब युवती क्लर्क की बढ़ती हरकतों से बुरी तरह से परेशान हो गई, तो उसने मामले की शिकायत पुलिस में की। आरोपी क्लर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस ने आरोपी की काॅल डिटेल और चेट डिटेल को भी खंगालना शुरू कर दिया है।

















Next Story
epmty
epmty
Top