लाईन में खड़े मतदाता की गोलीमार कर हत्या
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 44 सीटों पर शनिवार को हो रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान पहली बार कूच बिहार के सितालुची में मतदान करने के लिए लाईन में खड़े एक युवक की बंदूकधारियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी है।
पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर उसकी हत्या की दी जब वह सितालकुची विधानसभा सीट के एक मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए लाईन में खड़ा था। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हत्या की
उन्होंने मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक थे और हमलावर तृणमूल के लोग थे।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने शव को अस्पताल भेज दिया। विवरण की प्रतीक्षा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले इलाके में तनाव व्याप्त है प्रतिद्वंद्वी समर्थक मतदान केंद्र के पास एकत्र हो रहे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर तीन दिन पहले हमले के बाद क्षेत्र में तनाव है।