ईवीएम का कोई भी बटन दबाने पर बीजेपी को वोट? आरोपी अरेस्ट
शिलांग। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम को लेकर वीडियो शेयर करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए आर संगमा नामक व्यक्ति ने 16 फरवरी को ईवीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया था कि किसी भी बटन को दबाने पर सभी वोट भाजपा को जा रहे हैं।
चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर की ओर से जानकारी दी गई है कि रोंगजेंग विधानसभा क्षेत्र के फ्री साइडिंग ऑफिसर ने चुनाव आयोग को इस बात की शिकायत की थी कि 16 फरवरी को ईवीएम से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि किसी भी बटन को दबाने पर सभी वोट भाजपा को जा रहे हैं।
इलेक्शन कमीशन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जब अपनी तरफ से जांच पड़ताल शुरू की तो ईवीएम से जुड़ा यह दावा झूठा पाया गया।
इसके बाद आईपीसी की धारा 171 जी के अंतर्गत पुलिस के पास मामला दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई। हरकत में आई पुलिस ने आर संगमा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर चुनाव से संबंधित गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगा है।