महाशिवरात्रि के तोरण द्वार तोड़ने पर महाबवाल- हिंसक झड़प व चले पत्थर

महाशिवरात्रि के तोरण द्वार तोड़ने पर महाबवाल- हिंसक झड़प व चले पत्थर

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि के आगामी 18 फरवरी के पर्व को लेकर सजाए गए तोरण द्वारों को उखाड़ कर फेंकने के मामले के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। एक दूसरे के आमने सामने डटे लोगों ने जमकर पथराव किया और हिंसक झड़प हुई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने डंडे फटकारते हुए हिंसा पर उतारू भीड़ को खदेड़ा और इलाके में धारा 144 लागू करते ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

बुधवार को झारखंड के पलामू जनपद के पांकी प्रखंड में आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर सजाए गए तोरण द्वार विशेष समुदाय के लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिए। इसी को लेकर दोनों पक्षों में तनाव हो गया। बुधवार को यह विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के आमने सामने आ जाने से जमकर मारपीट हुई और पत्थरबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। हिंसक झड़प की इस वारदात में जब दर्जनभर लोग घायल हो गए तो मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

लेकिन भीड़ जब हिंसा पर उतारू रही तो पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए बवाल पर उतारू भीड़ को खदेड़ा। बताया जा रहा है कि इलाके में शांति स्थापित करने के लिए धारा 144 लागू करते हुए तकरीबन 1 सैकड़ा से भी ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी इलाके में ही रहकर कैंप कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top