थम नहीं रही हिंसा- दो गुटों में पत्थरबाजी एवं आगजनी- BJP एमएलए जख्मी

थम नहीं रही हिंसा- दो गुटों में पत्थरबाजी एवं आगजनी- BJP एमएलए जख्मी

कोलकाता। रामनवमी पर्व के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान शुरू हुआ हिंसा का सिलसिला अभी तक भी थमता हुआ नहीं लग रहा है। रविवार की देर रात हुबली में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी के दौरान आगजनी की वारदातों को भी अंजाम दिया गया है। इस हिंसक झड़प की चपेट में आकर बीजेपी विधायक समेत अनेक लोग घायल हो गए हैं। तुरत फुरत में कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस से शुरू हुआ हिंसा की वारदातों का सिलसिला बंद होने के बजाय लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। हुबली में रविवार की देर रात दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान रिशरा इलाके में आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इस दौरान दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे पर जमकर पत्थर भी फेंके गए हैं। हिंसा की इस वारदात के बाद मौके से होकर गुजर रहे वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस को मौके पर पहुंचकर हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं। पथराव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक बिमान घोष घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल रही सूचनाओं के मुताबिक हिंसा और आगजनी की वारदातों में कई पुलिसकर्मी भी दंगाइयों का शिकार बने हैं। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। हुबली में हुई हिंसा के सिलसिले में अभी तक दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा है कि महिलाओं और बच्चों पर पत्थर फेंके गए हैं। हावड़ा में हिंसा के बाद भी राज्य सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top