मार्च के दौरान हुई हिंसा- 8 जनपदों में लगाया कर्फ्यू- सेना की गई तैनात
नई दिल्ली। आदिवासियों द्वारा इंफाल, चुराचंदपुर एवं कांगपोकपी मे निकाले जा रहे मार्च के दौरान अचानक से हिंसा भड़क गई। बेेेकाबू हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से राज्य के 8 जनपदों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 5 दिन के लिए इंटरनेट को बंद करते हुए अफवाहों के साधन को ठप कर दिया गया है। हिंसा को लेकर राज्य में सेना को बुलाया गया है। मौके पर पहुंची सेना ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया है।
मणिपुर के कांगपोकवी, चुराचांदपुर एवं इंफाल में बुधवार की देर रात जब आदिवासियों की ओर से विरोध मार्च निकाला जा रहा था तो इस दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसके चलते जगह-जगह पत्थरबाजी एवं आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बेकाबू होते जा रहे हालातों को काबू में करने के लिए राज्य के 8 जनपदों में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लागू कर दिया गया। इसके अलावा 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है।
अनुसूचित जनजाति के दर्जे पर कोर्ट के आदेश को लेकर आदिवासी समूहों की ओर से जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी के तहत बुधवार की देर रात मणिपुर के इंफाल, चुराचंदपुर एवं कांगपोकपी में आदिवासियों द्वारा विरोध मार्च निकाले जा रहे थे। इस दौरान अचानक से भीड़ अनियंत्रित हो गई और हिंसा भड़क उठी।
हिंसा को काबू में करने के लिए सेना को बुलावा भेजकर हिंसा प्रभावित इलाकों में बुलाया गया है। आज बृहस्पतिवार को मणिपुर में पहुंची सेना के जवानों ने राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर हालातों से नजदीकी नजर रखें हुए है।