उल्लंघनः पुलिस ने 5 हजार से ज्यादा काटे चालान- वसूला लाखों का जुर्माना
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन व एसपी यातायात कुलदीप सिंह के निर्देशन में यातायात माह के रूप में मनाये गये नवंबर के इस महीने में यातायात प्रभारी निरीक्षक उम्मेद सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5491 चालान काटे गये। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 4,93,800 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा यातायात माह में की गई कार्रवाई पर पेश है खोजी न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट...
गौरतलब है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे हाने वाली मृत्यु को रोकने के लिये एक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिये नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया गया। मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के नेतृत्व व पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह की अगुवाई में यातायात माह में पब्लिक को विभिन्न माध्यमों से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात नियमों के प्रति पम्पलेट का वितरण किया गया। स्कूल आदि में निबन्ध व चित्रकला का आयोजन किया गया। पी॰ए॰ सिस्टम के द्वारा और सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। ब्लैक स्पॉट एवं सड़कों पर चिन्हित समस्याओं का निस्तारण विषयक सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सुधारात्क प्रयास किये गये। सड़क दुघर्टना होने पर तत्काल चिकित्सा सहायता के लिये यातायात एवं नागरिक पुलिस को प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। वायु गुणवत्ता के सम्बंध में भी लोगों को जागरूक किया गया।
बता दें कि यातायात माह में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 5491 चालान काटे गये, जिन पर 78,43,300 जुर्माना लगाया गया, जिसमें से 4,93,800 शमन शुल्क वसूला गया। पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 2234 वाहनों के चालान किये गये, जिसमें 157 पुलिस के भी चालान काटे गये। इससे यह पता चलता है कि यातायात माह में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आम नागरिक हो या कोई पुलिस वाला, यदि दुपहिया वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है तो उसके वाहन का चालान किया गया। बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 410 चालान, बिना ड्राइविंग लाईसेंस के बिना वाहन चलाने पर 1044, तीन सवारी के साथ दुपहिया वाहन चलाने पर 489, गलत तरीके से वाहन को सड़क पर पार्किंग करने पर 238 चालान, मोबाइल पर बात करते समय वाहन चलाने पर 33 चालान और वायु प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने की दशा में 329 चालान किये गये।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायें। लेन ड्राईविंग के नियमों का पालन करें। तेज रफ्तार से वाहन न चलायें। गलत दिशा में वाहन न चलायें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलायें। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहंे।