दोस्त की गोली से हुई थी ग्राम प्रधान की मौत
इटावा। ग्राम प्रधान की गोली लगने से हुई मौत का इटावा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस ने मृतक के दोस्त को अरेस्ट कर लिया। आरोपी ने बताया कि बातचीत के दौरान अचानक चली गोली प्रधान को लग गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
इटावा के थाना बसरेहर पुलिस को विगत 4 फरवरी को सूचना मिली थी कि ग्राम भदवा सावरान के प्रधान राजकुमार उर्फ बबलू को गोली लग गई है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और बबलू को अस्पताल में पहुंचाया था। अस्पताल में बबलू की मौत हो गई थी। मृतक ग्राम प्रधान होने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता भी था। एसएसपी आकाश तोमर ने इस मामले की छानबीन के लिए एसओजी, माॅनीटरिंग सैल व थाना बसरेहर की संयुक्त टीम को गठित किया था। टीमों ने काॅल डिटेल व रिकार्डिंग की छानबीन करने के बाद मृतक की सुरक्षा में लगे उसके साथी चिंटू उर्फ ब्रजकिशोर को आज रिटौली पुलिया के पास से हिरासत में ले लिया।
चिंटू ने बताया कि वह तथा मृतक आपस में तमंचा चलाने को लेकर बात कर रहे थे। इसी दौरान तमंचे से अचानक गोली चल गई जो बबलू को लग गई। चिंटू ने उक्त तमंचे को नगला शिकारिया के पास छिपा दिया था। पुलिस ने उक्त तमंचे को भी वहां से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर उसे जेल भेज दिया।