विजिलेंस टीम का छापा- रिश्वतखोर लेखपाल घूस लेता रंगे हाथ अरेस्ट

मेरठ। एंटी करप्शन टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के दौरान आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेकर जेब में ठूंस रहे लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम की ओर से की गई भ्रष्टाचार के खिलाफ इस बड़ी कार्यवाही से अब तहसील कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को जनपद मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव नसरपुर के रहने वाले पीड़ित आसाराम की शिकायत पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए जनपद मेरठ के मवाना तहसील में पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत ले रहे लेखपाल लोकेश शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार के मामले में अरेस्ट किए गए लेखपाल को लेकर एंटी करप्शन की टीम अब थाना मवाना पर पहुंची है, जहां आरोपी लेखपाल से पूछताछ की जा रही है। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विजिलेंस टीम द्वारा की गई इस छापामार कार्यवाही के बाद लेखपाल के पकड़े जाने पर अब तहसील कर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।