सतर्कता का परिणाम महिला अपराधों में कमी

देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने कहा है कि सतर्कता एवं कार्यवाही से महिला अपराधों में गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष काफी कमी आयी है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि महिला अपराध में गत वर्ष हत्या की 12 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष मात्र 02 घटनायें हुई है जबकि गत वर्ष शीलभंग की 19 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष 10 घटनायें घटित हुई हैं। गत वर्ष महिला उत्पीड़न की 09 घटनाओं के सापेक्ष 03 घटनायें हुई है।

प्रवक्ता ने कहा कि गत वर्ष बलात्कार की 09 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष 08 घटनायें घटित हुई हैं। गत वर्ष पाॅक्सो ऐक्ट के तहत 24 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष 23 घटनायें हुई हैं। गत वर्ष दहेज हत्या की 19 घटनाओं के सापेक्ष 18 घटनायें घटित हुई हैं। महिला अपराध में गत वर्ष अपहरण की 117 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष 31 घटनायें घटित हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकार गत वर्ष महिला अपराधों के तहत कुल 186 अपराधों के सापेक्ष मात्र 72 अपराध घटित हुई हैं। इस प्रकार महिला अपराध 38 प्रतिशत की कमी आयी है एवं इस वर्ष जनवरी से अब तक 79 महिला अपहृताओं की शीघ्र बरामदगी की गयी है।
