दरोगा को कैमरे में कैद कर वीडियो किया वायरल-DCP ने किया सस्पेंड

दरोगा को कैमरे में कैद कर वीडियो किया वायरल-DCP ने किया सस्पेंड

लखनऊ। किसी मामले को लेकर चौकी इंचार्ज दरोगा ने हरे रंग की टीशर्ट पहने युवक से पांच-पांच सौ रूपये के नोट लेकर अपनी जेब में रख लिये। पुलिस के भ्रष्टाचार के इस मामले का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे ट्विटर के माध्यम से वायरल कर दिया। दरोगा के रिश्वत लेने का मामला जब डीसीपी उत्तरी तक पहुंचा तो उन्होंने रिश्वत के इस मामले का संज्ञान लेते हुए रिश्वत वसूलने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले की विभागीय जांच का जिम्मा एसीपी अलीगंज के सुपुर्द किया गया है।

राजधानी लखनऊ के मडियांव कोतवाली की अजीज नगर चौकी पर तैनात दरोगा संतोष सिंह के ऊपर एक युवक से रिश्वत लेने का आरोप लगा है। मंगलवार को सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में अजीज नगर पुलिस चौकी में कुछ लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के भीतर हरे रंग की टीशर्ट पहने हुआ युवक अपनी जेब से पांच-पांच सौ रूपये के नोट निकालकर चौकी इंचार्ज दरोगा की तरफ बढाता है। दरोगा भी युवक द्वारा दिए जा रहे रुपए लपककर अपनी जेब में रख लेता है।

एसीपी के मुताबिक ट्विटर पर वायरल हुए वीडियो की जानकारी होने पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया है कि वीडियो ट्वीट कर अजीज नगर चौकी इंचार्ज संतोष सिंह पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए हैं जिसकी विभागीय जांच की जा रही है। एसीपी अलीगंज सैयद अली अब्बास को विभागीय जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

उधर डीसीपी उत्तरी ने मामले का संज्ञान लेते हुए रिश्वत वसूलने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top